आधार नंबरों से करें सभी रजिस्टर्ड मोबाइल फोन नंबरों की जांच: TRAI

Newswrap

मुंबई: दूरसंचार विभाग (डीओटी) की नई वेबसाइट से कर सकते हैं। डीओटी ने हाल ही में एक पोर्टल टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (टेफकोप) लांच ‎किया है।

इस पोर्टल के जरिए यूजर्स अपने आधार नंबर से जुड़े सभी फोन नंबरों की जांच कर सकते हैं।

इस पोर्टल के मुताबिक इस वेबसाइट के जरिए आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर अब तक कितने सिम जारी किए जा चुके हैं।

अगर कोई मोबाइल नंबर आपकी जानकारी के बिना आपके आधार नंबर से लिंक्ड है तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने पुराने और अनयूज्ड नंबर को आसानी से अपने आधार से अलग भी कर सकते हैं।

गौरतलब है ‎कि वर्तमान में यह सर्विस केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए है लेकिन जल्द ही इसे देशभर के यूजर्स के लिए उपलब्ध काराया जाएगा।