Vivo Pad 3 : चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने अपने होम मार्केट में नया टैबलेट Vivo Pad 3 लॉन्च किया है। यह टैबलेट कुछ दिनों से Vivo की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड था, जहां इसके रंग विकल्प और कॉन्फ़िगरेशन का खुलासा किया गया था।
अब इसकी कीमतें भी सामने आ गई हैं। Vivo Pad 3 को विभिन्न रैम और storage variant में पेश किया गया है और इसे प्री-ऑर्डर भी किया जा सकता है।
Vivo Pad 3 की कीमत
Vivo Pad 3 के बेस वेरिएंट (8 GB RAM + 128 GB) की कीमत 2,499 युआन (लगभग 28,684 रुपये) है। वहीं, 8 GB RAM + 256 GB वेरिएंट की कीमत 2,799 युआन (लगभग 32,128 रुपये) है।
12 GB RAM + 256 GB वेरिएंट 3,099 युआन (लगभग 35,571 रुपये) में उपलब्ध होगा और 12 GB RAM + 512 GB वेरिएंट की कीमत 3,399 युआन (लगभग 39,011 रुपये) तय की गई है। यह टैबलेट स्प्रिंग टाइड ब्लू, थिन पर्पल और कलर स्टार ग्रे शेड्स में उपलब्ध होगा।
Vivo Pad 3 के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Pad 3 में 12.05 इंच की बड़ी LCD स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजॉलूशन 2.8K है। यह 144Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।
टैबलेट में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे LPDDR5x RAM और विभिन्न storage विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है 10,000mAh की बैटरी, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कैमरा की बात करें तो Vivo Pad 3 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें LED फ्लैश भी है। टैबलेट में 6 स्पीकर सिस्टम, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4, और USB-C (USB 3.2 Gen 1) पोर्ट शामिल हैं। नया Vivo पैड एंड्रॉयड 14 पर आधारित ओरिजिनल OS 4 पर चलता है।
अगर आप एक पावरफुल और फीचर-रिच टैबलेट की तलाश में हैं, तो Vivo Pad 3 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
Vivo Pad 3 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 8 एमपी का रियर कैमरा इस टैब में है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी है। Vivo टैब में 6 स्पीकरों वाला सिस्टम है। यह Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4 की खूबियों के साथ आता है। USB-C (USB 3.2 Gen 1) पोर्ट इसमें दिया गया है। नया Vivo पैड लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर रन करता है, जिस पर ओरिजिनल OS 4 की लेयर है।