Vivo S19 : आप नया Smartphones खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वीवो अपने लेटेस्ट सीरीज Vivo S19 और Vivo S19 Pro को लॉन्च किया है।
Vivo S19, Vivo S19 Pro के फीचर्स
Vivo S19 Series में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
इस सीरीज के Pro Model में कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। Vivo S19 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, जबकि S19 Pro में MediaTek Dimensity 9200+ दिया गया है। ये दोनों फोन 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं।
Vivo S19 में 6000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। वहीं, S19 Pro में 5,500mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।
वीवो के ये दोनों फोन IP रेटिंग के साथ आते हैं। S19 में IP64 रेटिंग मिलता है, जबकि S19 Pro में IP68 और IP69K रेटिंग मिलता है।
वीवो के इन दोनों फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इनमें 50MP का मेन OIS कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और Video Calling के लिए इनमें 50MP का कैमरा दिया गया है। ये दोनों फोन Android 14 पर बेस्ड OriginOS पर काम करते हैं।
Vivo S19, Vivo S19 Pro की कीमत
Vivo S19 और Vivo S19 Pro को चार स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB में खरीद सकते हैं।
Vivo S19 की शुरुआती कीमत CNY 2,500 (लगभग 28,800 रुपये) है। इसके अन्य तीन वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 2,600 (लगभग 30,000 रुपये), CNY 3,000 (लगभग 34,500 रुपये) और CNY 3,300 (लगभग 38,600 रुपये) है।
Vivo S19 Pro की शुरुआती कीमत CNY 3,300 (लगभग 38,600 रुपये) है।
वहीं, इसके अन्य तीन Variants की कीमत क्रमशः CNY 3,500 (लगभग 40,300 रुपये), CNY 3,800 (लगभग 43,700 रुपये) और CNY 4,000 (लगभग 47,000 रुपये) है। ये दोनों फोन तीन कलर ऑप्शन- Gray, Peach और Light Blue में आते हैं।