Vivo Y200 SmartPhone Launched : SmartPhone निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी Y सीरीज में एक नया फोन लांच किया है। Vivo इस नए फोन का नाम Vivo Y200 है। कंपनी ने इस SmartPhone को चार वेरिएंट में लांच किया है।
हालांकि कंपनी ने इस SmartPhone को चीन की मार्केट में लांच किया है। फोन में 50MP कैमरा दिया गया है। SmartPhone में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर है।
फोन के फीचर के बार में
इसमें 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजॉलूशन 2400×1080 पिक्सल्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर रन करता है। जिस पर वीवो के OriginOS 4 की लेयर है। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें Dual Rear Camera Setup दिया गया है।
मेन सेंसर 50MP का है, इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है।
पावर के लिए फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, वाइट और ऑरेंज शेड्स में आता है।
Vivo Y200 की कीमत की बात करें
8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1599 युआन (18778 रुपए) है। 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1799 युआन (21134 रुपए)।
12 GB RAM + 256 GB वाले वेरिएंट की कीमत 1999 युआन (23484 रुपए) और 12जीबी रैम + 512 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2299 युआन (27009 रुपए) है।