Whatsapp Updates: WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले Messaging Apps में से एक है। इसमें समय-समय पर अपडेट जोड़े जाते हैं, जिसकी वजह से ये अब तक यूजर्स के बीच Popular है।
हाल में Platform पर Video call के लिए कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इसके बाद Personal Use के साथ-साथ Professional Meeting के लिए भी WhatsApp की डिमांड बढ़ जाएगी।
अब कॉलिंग होगी और बेहतरीन
WhatsApp के इस नए फीचर से अब Calling और भी बेहतरीन होगी। ऐसे में मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि क्या है WhatsApp का यह नया फीचर? इस फीचर की मदद से अब WhatsApp वीडियो कॉल्स पर 32 लोगों को जोड़ा जा सकेगा।
यह फीचर WhatsApp के सभी वर्ज़न्स और Platforms के लिए अवेलेबल होगा। इतना ही नहीं, Mlow codec के इस्तेमाल से कॉल्स की क्वालिटी और Reliability काफी अच्छी होगी। साथ ही Audio Calls की क्वालिटी और Reliability भी अच्छी होगी।
मिलेगा और भी कुछ खास
Video Calls पर सिर्फ 32 लोगों को जोड़ने के अलावा और भी कुछ खास मिलेगा। दरअसल Audio Calls पर Audio के साथ स्क्रीन शेयरिंग और Speaker Spotlight की सुविधा भी मिलेगी।
इससे यूज़र्स Video Calls पर अपनी Screen को Audio के साथ Share कर सकेंगे। वहीँ Speaker Spotlight की मदद से Video Calls पर बोल रहे व्यक्ति को Highlight किया जाएगा जिससे Calls के दौरान स्पष्टता बनी रहेगी।
,