नई दिल्ली: जानी-मानी लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाटसएप्प पर साइबर क्रिमिनल लोगों के अकाउंट हैक कर रहे हैं।
बीते दिनों कुछ व्हाटसएप्प यूजर्स ने बताया कि कैसे हैकर्स ने किस ट्रिक के जरिए उनका अकाउंट लॉक कर दिया।
चिंतित यूजर्स का कहना है कि उन्हें 6 डिजिट के कोड वाला मैसेज आता है, जिसके बाद उनके दोस्त बनकर दावा किया जाता है कि वह उनके नंबर पर गलती से आ गया है तो क्या आप उसे मुझे वापस भेज सकते हैं और उसके बाद जालसाजी का सारा खेल शुरू होता है।
इस मैसेज की असलियत यह है कि यह साइबर क्रिमिनल द्वारा भेजा जाता है जो कि आपके अकाउंट पर अनधिकृत एक्सेस चाहते हैं। जब भी कोई व्यक्ति अपने फोन को चेंज करता है तो उस दौरान व्हाटसएप्प 6 डिजिट का कोड भेजता है, जिससे आप दूसरे फोन में उसका एक्सेस पाएं।
यूजर्स को यह मैसेज टेक्स्ट के जरिए भेजा जाता है। अगर आपसे यह मैसेज कोई भी मांगता है और आप उसे यह मैसेज दे देते हैं तो इसका मतलब यह है कि वो व्यक्ति आपके व्हाटसएप्प पर एक्सेस प्राप्त कर सकता है।
उसके बाद यूजर्स का व्हाटसएप्प लॉक हो जाता है और फ्रॉड उसे आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर एक व्हाटसएप्प यूजर ने बताया कि उसके परिवार के तीन सदस्यों ने व्हाटसएप्प पर एक्सेस खो दिया है।
हैकर्स व्हाटसएप्प से एक वेरीफाई कोड समेत टेक्स्ट मैसेज भेजते हैं। उसके बाद आपके किसी जानकार व्यक्ति के नाम से एक व्हाटसएप्प टेक्स्ट किया जाता है, उन्हें उस कोड की सख्त जरूरत है।
ऐसे में आपको कोड नहीं भेजना है और न ही लिंक पर क्लिक करना है।
इस फ्रॉड में फंसने वाले यूजर्स ने बताया कि साइबर क्रिमिनल ज्यादा लोगों को टारगेट करने के लिए आपके कॉन्टेक्ट लिस्ट का इस्तेमाल करते हैं।
व्हाटसएप्प यूजर्स को इस नए फ्रॉड को लेकर सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि इसके जरिए साइबर क्रिमिनल लोगों के व्हाटसएप्प अकाउंट को हैक कर पा रहे हैं।
अगर किसी भी व्यक्ति को वन टाइम पिन कोड के साथ मैसेज प्राप्त हो रहा है तो उसे सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि इसी प्रकार इस व्हाटसएप्प फ्रॉड की शुरुआत होती है।
ओटीपी कोड वाला मैसेज आने के बाद साइबर क्रिमिनल यूजर को एक डायरेक्ट मैसेज भेजेगा, जिसमें उनका मित्र या जानकार होने का दावा किया जाएगा।
उसके बाद यह दावा किया जाएगा कि उनके फोन पर जो कोड आया है वह उनके नंबर पर गलती से भेज दिया गया है तो वह उस कोड उन्हें वापस भेज दें, क्योंकि उसकी काफी जरूरत है।
वो कोड यूजर के व्हाटसएप्प अकाउंट में पहुंचने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन कोड है। जब कोई यूजर इसे झांसे में आकर साइबर क्रिमिनल को वापस भेज देता है तो वह उसका अकाउंट तुरंत हैक कर लेते हैं।
अगर आपको ऐसा कोई भी टेक्स्ट मैसेज आए, जिसमें ओटीपी कोड या कोई लिंक है तो उस मैसेज को गलती से भी किसी को भी फॉरवर्ड या स्क्रीनशॉट लेकर नहीं भेजना है।
चाहे कोई कितना भी करीबी क्यों न हो इस कोड को आगे भेजना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
अगर आपके नंबर पर इस प्रकार का मैसेज आया है और आपसे किसी मित्र के नाम से वह कोड मांगा और आपने उसे वह कोड भेज दिया तो आपका व्हाटसएप्प हैक हो जाएगा और वह उससे किसी भी संपर्क पर मैसेज भेज पाएगा और जानकारी प्राप्त कर पाएगा।
इस प्रकार की स्थिति में आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है।