WhatsApp खुद एडिट कर देगा आपकी फोटो, जानें कैसे

Central Desk

Whatsapp New AI Feature: मेटा अपने सभी सोशल Media Platforms को AI फीचर्स से लैस कर रहा है, जिसमें Instagram, Facebook और Whatsapp शामिल हैं।

अब Whatsapp में भी एक नया अपडेट आने वाला है, जिसमें यूजर्स को भेजी गई फोटो का जवाब AI देगा और उसे एडिट भी करेगा।

नया फीचर कैसे काम करेगा?

WhatsApp खुद एडिट कर देगा आपकी फोटो, जानें कैसे 

WhatsApp will automatically edit your photo, know how

WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप बीटा वर्जन 2.24.14.20 में इस नए फीचर की झलक मिली थी, और इसे जल्द ही स्टेबल बिल्ड में शामिल किया जा सकता है।

इस फीचर के तहत एक नया चैट बटन होगा, जिससे यूजर्स अपनी फोटो सीधे मेटा AI से शेयर कर सकेंगे। आप चैटबॉट से किसी भी ऑब्जेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और टेक्स्ट या प्रॉम्प्ट की मदद से फोटो में बदलाव करवा सकते हैं।

फीचर की खासियतें:

WhatsApp खुद एडिट कर देगा आपकी फोटो, जानें कैसे 

WhatsApp will automatically edit your photo, know how

• फोटो पर पूरा Control: Users अपनी फोटो पर पूरा कंट्रोल रखेंगे और जब चाहें उसे डिलीट भी कर सकेंगे।

• ऑप्शनल सर्विस: यह नई सर्विस ऑप्शनल होगी। यूज करने से पहले यूजर्स को इसे एक्सेप्ट करना होगा।

• AI जनरेटेड पिक्चर: मेटा एआई के साथ अपनी फोटो शेयर करके यूजर्स खुद की एआई जनरेटेड पिक्चर भी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए ‘Imagine Me’ प्रॉम्प्ट लिखकर फोटो का एक सेट भेजना होगा, जिसे एआई विश्लेषण करके यूजर से मिलती-जुलती पिक्चर तैयार करेगा।

WABetainfo का क्या कहना है?

WhatsApp खुद एडिट कर देगा आपकी फोटो, जानें कैसे 

WhatsApp will automatically edit your photo, know how

WABetainfo के अनुसार, Whatsapp पर लाई जा रही यह नई सर्विस यूजर्स के लिए ऑप्शनल होगी। पहले भी WABetainfo ने Whatsapp के नए अपडेट्स को लेकर जानकारी दी है, जिसमें बताया गया था कि मेटा एआई के साथ फोटो शेयर करके यूजर्स AI जनरेटेड पिक्चर हासिल कर सकते हैं।

इस नए फीचर से Whatsapp यूजर्स को फोटो एडिटिंग और विश्लेषण में नई संभावनाएं मिलेंगी, जिससे उनका अनुभव और भी बेहतर होगा।