xiaomi ने redmi note 10 pro की कीमत बढाई

Newswrap

नई दिल्ली: साल के शुरुआत में भारतीय बाजार में चाइनीज कंपनी शाओमी ने ग्राहकों के लिए रेडमी नोट 10 सीरीज को उतारा था।

इस सीरीज के अंतर्गत उतारे गए रेडमी नोट 10 प्रो स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत में पिछले महीने की बढ़ोतरी की गई थी।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 732जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है।

रेडमी फोन में 6.67 इंच (1080 ×2400 पिक्सल) फुल एचडी+ डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।

रेडमी नोट 10 प्रो के बैक पैनल में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा सेंसर, 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

फोन में जीपीएस, वाई-फाई, ए-जीपीएस, 4जी वोल्टे, इंफ्रैड (आईआर), ब्लूटूथ, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

एक बार फिर शाओमी ने अपने इस रेडमी मोबाइल फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 500 रुपये बढ़ा दी है।

याद दिला दें कि रेडमी नोट 10 प्रो के 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को भारत में 16,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन पिछले महीने यानी जून में 500 रुपये की बढ़ोतरी के बाद इस वेरिएंट को 17,499 रुपये में बेचा जा रहा था और अब एक बार फिर 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद इस मॉडल को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

रेडमी नोट 10 प्रो का 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट नई कीमत के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन पर लिस्ट किया जा चुका है।

बता दें कि लॉन्च के बाद से यह दूसरी बार है जब इस वेरिएंट की कीमत में इज़ाफा हुआ है।