TRAI New Rule : जल्द ही Landline Number दस अंको का होगा। दरअसल, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने दो दशक पुरानी राष्ट्रीय नंबरिंग व्यवस्था को बदलने की सिफारिश की है। ट्राई ने सरकार को सुझाव दिया है कि लैंडलाइन फोन उपयोगकर्ताओं को स्थानीय कॉल करने के लिए भी पूरे 10 अंक वाले नंबर को डायल करना होगा।
TRAI के अनुसार, लैंडलाइन से लैंडलाइन पर Call करने से पहले 0 लगाने की जरूरत होगी। उसके बाद SDCA या STD Code और फिर ग्राहक का नंबर लगाना होगा। हालांकि, मोबाइल द्वारा नंबर लगाने की प्रक्रिया पहले की तरह ही रहेगी। इसके साथ ही नियामक ने कहा है कि दूरसंचार विभाग को कॉलर का नाम प्रदर्शित करने वाली व्यवस्था तेजी से लागू करनी चाहिए।
ट्राई ने यह प्रस्ताव दूरसंचार विभाग को भेजा है। इसके लागू होने से पहले विभाग से मंजूरी लेना आवश्यक है। ट्राई ने दूरसंचार विभाग को नई नंबरिंग योजना लागू करने के लिए दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को छह महीने का समय देने की बात कही है। साथ ही ट्राई ने यह भी उल्लेख किया है कि ग्राहकों को जारी मौजूदा फोन नंबरों में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए।
Previous ArticleNH-33 पर 50 KM की दूरी के अंदर चल रहे तीन जगह पर टोल प्लाजा, अब…
Related Posts
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2025 NewsAroma. Designed by NewsAroma.