Tecno Pova 3 : स्मार्टफोन कंपनी Tecno की Pova Series को बड़ी और दमदार Battery वाले Phones के लिए जाना जाता है। Tecno Pova 3 एक ऐसा ही फोन है जो 7000mAh की दमदार बैटरी (Strong Battery) के साथ आता है।
Tecno Pova 3 Smartphone की बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि सामान्य इस्तेमाल के साथ इसे आराम से 2 दिन तक चल जाती है।
Tecno के इस Handset में 6 जीबी रैम, 128 GB स्टोरेज और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे जैसे Features हैं। Tecno Pova 3 को Flipkart से बैंक ऑफर और EMI पर छूट के साथ लिया जा सकता है।
EMI ट्रांजैक्शन के जरिए मिलेगा इंस्टेंट 10% Discount
V स्मार्टफोन को SBI क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन (EMI Transaction) के जरिए खरीदने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (1000 रुपये तक) मिलेगा। Flipkart ऐक्सिस बैंक कार्ड (Axis Bank Card) के साथ हैंडसेट लेने पर 5 प्रतिशत कैशबैक का मौका है।
इसके अलावा फोन को डेबिट कार्ड EMI के साथ 867 रुपये हर महीने पर लिया जा सकता है। Handset को ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर में उपलब्ध कराया गया है।
Tecno Pova 3 का जानें स्टोरेज
Tecno Pova 3 स्मार्टफोन को 6 GB RAM व 128 GB Inbuilt Storage में लिया जा सकता है। इस फोन की स्टोरेज को micro SD card के जरिए 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.9 Inch FullHD+ Display दी गई है।
स्मार्टफोन में 50 Megapixels ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। Tecno के इस फोन में 2 मेगापिक्सल के दो Rear Sensor भी मिलते हैं। स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी के अलावा अन्य शानदार फीचर्स
Tecno Pova 3 की सबसे अहम खासियत है इसमें दी गई 7000mAh की बैटरी। Tecno का यह Smartphone Android 12 के साथ आता है। सेल्फी और Video Calling के लिए इस हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का Front Sensor दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए Tecno का यह डिवाइस 4G VOLTE, 4G, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi, GPS जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ आता है।