टेक्नोलॉजी

Tecno की पहले फोल्डेबल फोन Phantom V Fold की भारत में बिक्री हुई शुरू, मिल रहे…

Tecno Phantom V Fold 5G : Market में इन दिनों फोल्डेबल फोन (Foldable Phone) की काफी मांग बढ़ गई है। इसी बीच Tecno ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन (Foldable Smartphone) – Phantom V Fold को भारत में लॉन्च है।

स्मार्टफोन में 7.8 इंच की फोल्डेबल स्क्रीन (Foldable Screen) है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह क्रीज फ्री (Crease Free) है। अब Tecno Phantom V Fold स्मार्टफोन देश में बिक्री के लिए भी उपलब्ध है। इस फोन पर आपको 5000 रुपए की छूट भी मिल सकती है।

Tecno की पहले फोल्डेबल फोन Phantom V Fold की भारत में बिक्री हुई शुरू, मिल रहे..-Tecno's first foldable phone Phantom V Fold started selling in India, getting ..

Phantom V Fold 5G की कीमत

Tecno Phantom V Fold 5G भारत में 88,888 रुपये की कीमत में उपलब्ध है, जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट (Single Variant) में आता है। स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट (Black & White) कलर ऑप्शन (Color Option) में उपलब्ध है।

Tecno की पहले फोल्डेबल फोन Phantom V Fold की भारत में बिक्री हुई शुरू, मिल रहे..-Tecno's first foldable phone Phantom V Fold started selling in India, getting ..

Pre-Booking पर मिलेगा तोहफा और कैशबैक

बताते चलें Tecno ने डिवाइस की प्री-बुकिंग (Pre-Booking) करने वालों को 5,000 रुपये का तोहफा देने की भी घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी दो साल की वारंटी, मुफ्त पिक एंड ड्रॉप (Pick & Drop) के साथ छह महीने तक एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा भी देती है।

Phantom V Fold फाइबर प्रोटेक्टिव केस और HDB फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Financial Services) के जरिए 5,000 रुपये का कैशबैक (Cashback) भी दे रही है।

Tecno की पहले फोल्डेबल फोन Phantom V Fold की भारत में बिक्री हुई शुरू, मिल रहे..-Tecno's first foldable phone Phantom V Fold started selling in India, getting ..

Tecno Phantom V Fold के शानदार स्पेसिफिकेशंस

Tecno Phantom V Fold में 2296×200 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 7.8-इंच 2K LTPO AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन में 1080×2550 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.42-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले है।

ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट और 12 GB RAM से लैस, Foldable Techno Smartphone) दो स्टोरेज ऑप्शन (Storage Options) में उपलब्ध है: 256 GB और 512 GB।

Tecno की पहले फोल्डेबल फोन Phantom V Fold की भारत में बिक्री हुई शुरू, मिल रहे..-Tecno's first foldable phone Phantom V Fold started selling in India, getting ..

बेहद ही शानदार है कैमरा क्वालिटी

डुअल-सिम Foldable Smartphone में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (In-Display Fingerprint Sensor) शामिल है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का Primary Sensor , f/2.2 अपर्चर वाला 13MP का Ultra-Wide-Angle Lens और 50MP का पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा (Portrait Telephoto Camera) शामिल है।

Tecno की पहले फोल्डेबल फोन Phantom V Fold की भारत में बिक्री हुई शुरू, मिल रहे..-Tecno's first foldable phone Phantom V Fold started selling in India, getting ..

 

आउटर डिस्प्ले पर 32MP का सेल्फी शूटर है, जबकि इनर फ्रंट कैमरा (Inner Front Camera) 16MP का है। Foldable Smartphone में स्टीरियो स्पीकर (Stereo Speakers) हैं, जिसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker