रांची: झारखंड के सरकारी स्कूलों (Government Schools) में तीज को लेकर 30 अगस्त को छुट्टी (Vacation) रहेगी। पहले तीज की छुट्टी 31 अगस्त को निर्धारित की गई थी।
झारखंड माध्यमिक संघ (Jharkhand Secondary Association) ने विभाग से संशोधन करने की मांग की थी। इस मांग को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।
स्कूल पूर्व की भांति 31 अगस्त को संचालित किये जायेंगे
आदेश में कहा गया है कि 31 अगस्त के बदले स्कूलों में 30 अगस्त को छुट्टी (Vacation) होगी। स्कूल पूर्व की भांति 31 अगस्त को संचालित किये जायेंगे। इस दिन सामान्य तौर पर पढ़ाई होगी।
जानकारी के मुताबिक सरकारी स्कूलों में गणेश चतुर्थी और हरितालिका तीज पर्व (Ganesh Chaturthi and Haritalika Teej Festival) को लेकर 31 अगस्त को Vacation दी गयी थी लेकिन वास्तव में तीज पर्व 30 अगस्त को है।