गोड्डा: जिले के Mehrama Block अंतर्गत इटहरी गांव में चेक डैम निर्माण (Dam Construction) के लिए खोदे गए गड्ढे में जमा पानी में डूबने से गांव की 12 वर्षीय किशोरी (Teenager) की मौत हो गई।
घटना शनिवार देर शाम की है।
देर रात उसका शव (Dead Body) गांव लाया गया।