कोडरमा: जिले के जयनगर प्रखंड के नईटांड पंचायत अंतर्गत पथलकुदवा में चल रहे अवैध खदान के गढ्ढे में डूबने से 14 वर्षीय नाबालिग सुब्बी प्रवीण पुत्री असगर शेख की मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक धनबाद निवासी असगर शेख की 14 वर्षीय पुत्री सुब्बी प्रवीण पथलकुदवा निवासी सफायत खान के यहां अपनी बहन की शादी में आयी थी।
रविवार की दोपहर लगभग दो बजे परिजनों के साथ वह नहाने गयी थी। इस दौरान पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गयी।