गोड्डा : महागामा थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीया किशोरी के साथ पिकनिक स्पॉट पर दुष्कर्म और फिर गला दबाकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
किशोरी का शव सरभंगा पंचायत के झगरुआ गांव के बहियार में शनिवार की सुबह बरामद किया गया।
बरामद शव से कुछ दूर खेत में लड़की का दुपट्टा और चप्पल भी मिला है।
वहीं, पिकनिक में इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक प्लेट, ग्लास, दारू की बोतल समेत अन्य सामग्री भी फेंकी हुई मिली है।
घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया है। वहीं, किशोरी की पहचान के लिए पुलिस आसपास के क्षेत्रों में संपर्क साध रही है। घटना पहली जनवरी की रात की है।
क्या कहते हैं आसपास के लोग
आसपास के लोगों के अनुसार, पिकनिक स्थल में किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया है और बाद में गला दबाकर हत्या कर दी गई है।
खेत पर बिखरे दुपट्टे और चप्पल से इस बात को बल मिल रहा है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि किशोरी खुद को बचाने के लिए खेत से दौड़ी है।
एसडीपीओ पहुंचे घटनास्थल, तहकीकात शुरू
महागामा एसडीपीओ केके सिंह और थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल की।
पुलिस के अनुसार यह प्रथम दृष्टया दुष्कर्म और हत्या का मामला है। एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही पूरी घटना का खुलासा हो पाएगा।