झारखंड

‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी जेपी पटेल को जिताने की तेजस्वी ने जनता से की अपील, कहा…

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने बुधवार को हजारीबाग (Hazaribagh) लोकसभा क्षेत्र से INDIA गठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश भाई पटेल के पक्ष में छड़वा मैदान में जनसभा को संबोधित किया।

Tejaswi Yadav in Hazaribagh: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने बुधवार को हजारीबाग (Hazaribagh) लोकसभा क्षेत्र से INDIA गठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश भाई पटेल के पक्ष में छड़वा मैदान में जनसभा को संबोधित किया।

उन्होंने उपस्थित लोगों से जय प्रकाश भाई पटेल को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया। भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने भी हाथों को उठाकर समर्थन दिया।

तेजस्वी यादव ने देसी स्टाइल में मंच के सामने कुर्सी लगाकर लोगों के साथ संवाद स्थापित किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री Modi झारखण्ड के दौरे पर भी आये थे लेकिन कुछ बताया नहीं कि अगले पांच साल में क्या करेंगे। बस इधर-उधर और दूसरों की बात करके वापस चले गए। हम यहां पढ़ाई-लिखाई, सिंचाई-कमाई की बात करने आये हैं। युवाओं को रोजगार देने आए हैं। हम कल भी इसी की बात करते थे और इसी की करेंगे।

तेजस्वी ने कहा कि लोकसभा का यह चुनाव शिक्षा, स्वास्थ और न्याय का चुनाव है। समझदारी के साथ काम लीजिये और इंडिया गठबंधन को जिताइये। उन्होंने प्रधानमंत्री Modi पर तंज करते हुए कहा कि इनके झूठ में देश अब और नहीं फंसेगा।

इस मौके पर बरही विधायक उमाशंकर अकेला, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी, रामगढ़ जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, RJD जिला अध्यक्ष चरका यादव, कांग्रेस ओबीसी प्रदेश महासचिव कोमल कुमारी, प्रदेश सचिव रेणु देवी सहित सैंकड़ो की संख्या में इंडिया गठबंधन के सक्रिय कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker