Deputy CM Tejashwi Yadav : नई दिल्ली स्थित राउंज एवेन्यू कोर्ट ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) को राहत दी है। उन्हें बांड भरकर विदेश जाने की अनुमति प्रदान कर दी है।
उपमुख्यमंत्री ने तीन दिन पहले कोर्ट में आवेदन दाखिल कर 6 जनवरी से 18 जनवरी तक आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड (Australia And New Zealand) के सरकारी दौरे पर जाने की अनुमति मांगी थी। साथ ही, विदेश जाने के लिए जब्त किए गए पासपोर्ट को जारी करने की भी मांग की थी।
5 जनवरी को दिल्ली में पेश होने का नया समन जारी
शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट ने तेजस्वी के अनुरोध को स्वीकार कर लिया और उन्हें विदेश जाने की अनुमति प्रदान कर दी है। लैंड फॉर जॉब मामले में राउंज एवेन्यू कोर्ट (Raunj Avenue Court) में तेजस्वी यादव के खिलाफ सुनवाई चल रही है।
CBI के पूरक आरोपपत्र की सुनवाई के दौरान तेजस्वी ने विदेश जाने की अनुमति मांगी थी।
रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले (Job matters) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजस्व कोर्ट, दिल्ली के निर्देश के तहत तेजस्वी प्रसाद यादव को 5 जनवरी को पूछताछ के लिए नई दिल्ली में पेश होने का नया समन जारी किया।
22 दिसंबर को ED के समक्ष उन्हें पेश होना था लेकिन वे शुक्रवार को पटना में होने के कारण दिल्ली में पेश नहीं हो सके थे।