पटना: गांधी मैदान के अंदर धरना देने की अनुमति देने से इनकार के बाद राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, गोडसे को पूजने वाले लोग पटना पधारे हैं। उनके स्वागत में अनुकंपाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति को कैद कर लिया, ताकि गांधी को मानने वाले लोग किसानों के समर्थन में गांधी जी के समक्ष संकल्प ना ले सकें।
उन्होंने कहा, नीतीश जी, वहां पहुंच रहा हूं। रोक सको तो रोक लो।
गांधी मैदान में धरना शनिवार सुबह 10 बजे से होने वाला था। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के कारण, तेजस्वी यादव सुबह 11.45 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच सके थे।
इससे पहले, पटना के डीएम कुमार रवि ने आईएएनएस को बताया कि गांधी मैदान के अंदर धरने की अनुमति नहीं है। इसलिए, जिला प्रशासन ने राजद के आवेदन को खारिज कर दिया।