तेजस्वी यादव का मोदी सरकार पर आरोप, हर महीने युवाओं से छीन रही 1.3 करोड़ नौकरियां

Central Desk
1 Min Read

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव (Leader Tejashwi Yadav) ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हर महीने 1.3 करोड़ नौकरियां छीनने का आरोप लगाया।

तेजस्वी यादव ने ट्विट में लिखा, 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान, एनडीए ने लोगों को 19 लाख नौकरियां देने का वादा किया था।

2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था और आश्वासन दिया था कि 2022 तक देश के 80 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा।

10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था तेजस्वी ने

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि इस सरकार ने नौकरी देने के बजाय हर महीने 1.3 करोड़ नौकरियां छीन ली हैं।

बेरोजगारी उन प्रमुख मुद्दों में से एक है जो राजद नेता भाजपा सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ उठाते रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के दौरान तेजस्वी ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में सत्ता में चुने जाने पर 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था।

Share This Article