पटना: Bihar के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं।
उनके खिलाफ गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) की मेट्रो कोर्ट में याचिका दायर किया गया है।
जिसमें सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। इस मामले की सुनवाई एक मई को होगी। दरअसल, तेजस्वी यादव ने भगोड़े मेहुल चोकसी को लेकर एक बयान दिया था।
जिसमें उन्हें एक ‘गुजराती ठग’ (Gujarati Thug) बताया था। इसी एक बयान को लेकर तेजस्वी यादव की परेशानी बढ़ गई है।
तेजस्वी यादव ने दिया था ये बयान
भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को लेकर तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार (Modi Government) पर तंज कसते हुए कहा था कि आज के हालात में देखा जाए तो देश में सिर्फ गुजराती ठग होते हैं और उनके ठग को माफ किया जाता है।
LIC और बैंक का पैसा दे दिया जाए और वे लोग लेकर भाग जाए तो कौन जिम्मेवार होगा?
विदेश की एक कोर्ट में मेहुल चोकसी की हुई थी जीत
बता दें कि भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को विदेश की एक कोर्ट में जीत हासिल हुई है।
एंटीगुआ और बारबुडा की हाई कोर्ट ने कहा कि 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के सिलसिले में भारत में वांछित हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी को एंटीगुआ (Antigua) और बारबुडा (Barbuda) से बाहर नहीं ले जाया जा सकता है।
इंटरपोल ने रेड नोटिस हटा लिया था
वहीं, इससे पहले पिछले महीने मार्च में ही भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का नाम रेड नोटिस (Red Notice) के इंटरपोल डेटाबेस (Interpol database) से वापस लिया गया था।
इस नोटिस को लेकर भारत में काफी बवाल हुआ था। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने नोटिस की बहाली की मांग की थी।
दरअसल, रेड नोटिस को हटाने का मतलब है कि चोकसी एजेंसियों की तरफ से गिरफ्तार किए जाने के डर के बिना स्वतंत्र रूप से दुनिया भर में यात्रा कर सकता है।