पटना: बिहार (Bihar) के डिप्टी CM तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने श्रीरामचरितमानस (Shri Ramcharit Manas) को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान (Disputed Statement) पर खुलकर अपने मंत्री का बचाव किया है।
तेजस्वी यादव ने इस पूरे प्रकरण के लिए BJP को जिम्मेदार बताया है। वहीं तेजस्वी यादव ने महागठबंधन (Grand Alliance) में टूट को लेकर कहा कि लोग कितनी भी कोशिश कर लें महागठबंधन एकजुट है और आगे भी एकजुट रहेगा।
महागठबंधन के टूटने का सवाल ही पैदा नहीं होता है तरह-तरह की बातें चलाई जा रही हैं। कौन क्या कह रहा है यह सवाल नहीं है मुद्दे की बात होनी चाहिए।
दरअसल तेजस्वी यादव ने रविवार शाम दिल्ली से पटना (Delhi to Patna) पहुंचते ही BJP पर जोरदार हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार (Bihar) में जो बयानबाजी हो रही है और तिल का ताड़ बनाया जा रहा है इन सब के पीछे BJP है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग बीजेपी की सोची-समझी साजिश के तहत काम कर रहे हैंद्। कभी ये लोग नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को उपराष्ट्रपति बना रहे थे तो कभी राज्यपाल तो कभी राज्य सभा सदस्य बनाकर दिल्ली भेज रहे थे।
देश का सबसे पवित्र ग्रंथ संविधान है व देश संविधान से चलता है: तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि देश का सबसे पवित्र ग्रंथ संविधान (Constitution) है और देश संविधान से चलता है। तेजस्वी ने कहा कि संविधान में सबको आजादी है कि वो अपनी बात रख सकें।
वहीं संविधान हम लोगों को यह भी बताता है कि हम लोग सभी धर्म का सम्मान करें जो हम लोग करते हैं। इसमें किसी को कई कैंफियूजन (Confusion) नहीं होना चाहिए कौन क्या कहता है।
इस पर हम लोग अधिक ध्यान नहीं देते हैं। हम लोग मुद्दे की बात करते है मुद्दा क्या है शिक्षा बेरोजगारी (Education Unemployment) और महंगाई लेकिन आज इस पर बात नहीं होती. BJP के कुछ लोग आए थे. यहीं ट्रेनिग देकर गए है कि कैसे भी कुछ हो जाए लेकिन कुछ होने वाला नहीं है महगठबंधन एकजुट है।
तेजस्वी यादव ने RJD और BJP के बीच सांठगांठ होने का लगाया आरोप
जनता नीतीश और लालू के साथ है। इसके बाद ये लोग तेजस्वी की संपत्ति जांच करने के लिए ED को आगे करेंगे।
दरअसल पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से मंत्री चंद्रशेखर को लेकर RJD-JDU में छिड़े घमासान पर सवाल पूछा तो JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने RJD और BJP के बीच सांठगांठ होने का आरोप लगाया है।
जवाब में तीखे तेवर में तेजस्वी यादव ने कहा कि अरे भाई शीर्ष नेता कौन है। लालू जी हैं नीतीश जी हैं। उन्होंने महागठबंधन बनाया लोग किसके साथ हैं।
बयानवीरों के साथ हैं क्या लोग। बयानवीरों के साथ कोई नहीं है नेता के साथ हैं लोग। तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार नौकरी और जातिगत जनगणना (Caste Census) के मुद्दे पर काम कर रही है।
महागठबंधन के दो शीर्ष नेता हैं लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और नीतीश कुमार और बिहार की जनता इन्हीं दोनों के साथ है।