Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने फिर CM नीतीश कुमार को पलटू चाचा कह दिया है। तेजस्वी ने कहा कि सूबे में जो विकास नीतीश 17 वर्षो में नहीं कर सके, वहां विकास उन्होंने 17 महीने में पांच लाख नौकरी देकर किया है।
तेजस्वी ने कहा, कि मोदी सरकार जुमलेबाजी करती है और हिंदू-मुस्लिम कर वोट की राजनीति करती है। वे (Deputy CM) लोगों को कलम देते हैं और वे तलवार देते हैं।
सिर्फ लोगों को ठगने का काम हुआ
पूर्व Deputy CM ने कहा, मोदी सरकार में मुद्दे की बात नहीं की गई। सिर्फ लोगों को ठगने का काम हुआ है। 15-15 लाख रुपये देने और नौजवानों को नौकरी देने का वादा किया, लेकिन कोई वादा नहीं पूरा किया। वे (PM) रोड शो करें या एयर शो करें, वहां (Tejashwi) नौकरी शो कर रहे है।
उन्होंने 1 करोड़ युवाओं को रोजगार और रक्षाबंधन पर बहनों को एक लाख रुपये देने का वादा किया। उन्होंने PM Modi पर कटाक्ष कर गाना गया…….तुम तो बड़े चालाक हो, वादा करके भूल जाते हो।
सभी समाज के लोगों को टिकट
उन्होंने कहा कि सभी समाज के लोगों को टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने सीतामढ़ी और शिवहर सीट से जीते हुए बनिया समाज का टिकट काटने का काम किया है। इसका जबाव सीतामढ़ी/शिवहर की जनता देगी।
उन्होंने लोगों से प्रत्याशी अर्जुन राय के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
वहीं, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि CM Nitish एवं PM Narendra Modi नहीं चाहते कि एक मल्लाह का बेटा मंत्री बने और इसीलिए जब बिहार में उनके चार विधायक थे, तब विधायकों को खरीदने का काम किया गया। मोदी जी के समय में लोकतंत्र खतरे में है।