नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे तेजस्वी यादव

Central Desk
2 Min Read

पटना: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद तेजस्वी यादव नए फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

उन्होंने आज महा गठबंधन में शामिल घटक दलों के नेताओं के साथ प्रदेश राजद कार्यालय में भी बैठक की है।

बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष ने यह ऐलान किया कि महा गठबंधन की तरफ से नीतीश सरकार के डेढ़ साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाएगा।

तेजस्वी ने इसके लिए पांच जून की तारीख तय की है। तेजस्वी के मुताबिक सरकार ने रोजगार से लेकर भ्रष्टाचार पर नकेल के लिए जो दावे किए थे वह सभी खोखले साबित हुए हैं।

तेजस्वी ने कहा कि मौजूदा नीतीश सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है। सरकार भले ही डबल इंजन के होने का दावा किया जाए लेकिन इस सरकार के पास न तो नीति है और ना ही नियत।

- Advertisement -
sikkim-ad

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में हर तरफ भ्रष्टाचार और अफसरशाही हावी है। लोगों को रोजगार तक नहीं मिल पा रहा है।

19 लाख रोजगार देने के वादे का क्या हुआ ? यह सरकार को बताना होगा।महा गठबंधन में अब कांग्रेस शामिल नहीं है।

लिहाजा कांग्रेस के नेताओं को इस बैठक में शामिल होने के लिए नहीं बुलाया गया था।

Share This Article