करते रहिए रोड शो या एयर शो, बिहार की जनता ने बना लिया है अपना मन, तेजस्वी ने…

Digital Desk
1 Min Read

Tejaswi Yadav on PM Modi Road Show : बिहार (Bihar) की राजधानी Patna में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के रोड शो (Road Show) को लेकर राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने बड़ा हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी रोड शो करें या एयर शो, बिहार की जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। जनता ने तो अपना मन बना लिया है कि मोदी को हटाना है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी 8 से 9 बार बिहार आ गए हैं। लेकिन, वो बताएं कि बिहार के अगले पांच साल को लेकर उनका क्या विजन है? वो बिहार को लेकर कैसे आगे बढ़ेंगे।

बिहार ने 40 में से 39 सांसद पीएम मोदी को दिए, बीते इन दस सालों में क्या हुआ?

उन्होंने आगे कहा कि नौकरी (Job) के एजेंडे ने प्रधानमंत्री मोदी को सड़क पर ला दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उनके पास 34 साल के नौजवान के सवालों का जवाब नहीं है। वह बताएं कि बीते दस सालों में कौन सा कारखाना लगा, कितना निवेश आया, महंगाई क्यों नहीं खत्म हुई, बिहार से पलायन क्यों नहीं रुका। उनके पास इसको लेकर क्या मास्टर प्लान है।

Share This Article