भाजपा में शामिल हुए तेलंगाना के कांग्रेस नेता मोहन राव पाटिल

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: तेलंगना के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन राव पाटिल बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। राष्ट्रीय महासचिव और तेलंगाना प्रभारी तरुण चुग ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय पर उन्हें पार्टी में शामिल कराया।

इस दौरान तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष संजय बंडी, सांसद बाबूराव और अरविंद धर्माधिकारी भी मौजूद रहे।

तेलंगाना में मोहन राव पाटिल की गिनती कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में होती है।

भाजपा में शामिल होने के बाद मोहन राव ने कहा कि तेलंगाना के भैंसा में 4 साल की हिन्दू बच्ची के साथ रेप की घटना हुई और दर्जनों हिंदुओं की दुकानों को जला दिया गया।

इससे मैं बहुत दुखी हूं। इससे आहत होकर मैंने कांग्रेस को छोड़ने और भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

भाजपा में रहकर अपने लोगों की मदद करूंगा।

Share This Article