तेलंगाना चुनाव में भी BJP ने उतरा अपने तीन सांसदों को, पहली लिस्ट में…

करीमनगर से बंदी संजय कुमार को टिकट दिया गया है। इसके अलावा एटाला राजेंदर को दो सीटों से उम्मीदवार बनाया है जिसमें वह हुजूराबाद और गजवेल से चुनाव लड़ेंगे

News Aroma Media
3 Min Read

BJP Telangana Candidate List: BJP ने तेलंगाना के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (First List of Candidates) जारी कर दी है। पार्टी ने तीन BJP सांसदों को उम्मीदवार बनाया गया है।

करीमनगर से बंदी संजय कुमार (Sanjay Kumar) को टिकट दिया गया है। इसके अलावा एटाला राजेंदर को दो सीटों से उम्मीदवार बनाया है जिसमें वह हुजूराबाद और गजवेल से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने पहली लिस्ट में कुल 52 उम्मीदवार घोषित किए हैं।

BJP ने 12 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया

पार्टी ने 12 महिलाओं को भी अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं गोशामहल से मौजूदा विधायक राजा सिंह का निलंबन रद्द कर उन्हें फिर से उसी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

तेलंगाना के IT मंत्री और CM KCR  के बेटे केटीआर के खिलाफ सिरसिला सीट से BJP ने रानी रुद्रमा रेड्डी (Rani Rudrama Reddy) को उम्मीदवार बनाया है।

तेलंगाना चुनाव में भी BJP ने उतरा अपने तीन सांसदों को, पहली लिस्ट में…-BJP has fielded three of its MPs in Telangana elections also, in the first list…

- Advertisement -
sikkim-ad

तीन सांसदों को बनाया उम्मीदवार

करीमनगर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार, बोथ से सांसद सोयाम बापू और कोरुतला से सांसद अरविंद धर्मपुरी को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

इससे पहले BHP मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी इसी तरह का प्रयोग कर कई मौजूदा सांसदों को चुनाव मैदान में उतार चुकी हैं। वहीं बीजेपी विधायक एटाला राजेंदर गजवेल सीट से सीएम केसीआर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

राजा सिंह ने लिखा…

इससे पहले BJP ने आज ही अपने मौजूदा एकमात्र विधायक राजा सिंह (Raja Singh) का निलंबन रद्द कर दिया था। बाद में उन्हें गोशामहल से टिकट भी दे दिया।

अपना निलंबन रद्द करने पर राजा सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, ‘संगठन सर्वोपरी !!मेरा निलंबन रद्द करने पर सबसे पहले, माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, गृह मंत्री अमित शाह जी, संगठन सचिव श्री बीएल संतोष जी, तेलंगाना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री किशन रेड्डी जी, OBC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डॉ। लक्ष्मण जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री बंदी संजय जी एवं मुरलीधर राव जी को मेरा हार्दिक आभार।जय भाजपा, विजय भाजपा !!’

तेलंगाना में कुल 119 सीटें हैं

आपको बता दें कि तेलंगाना में कुल 119 सीटें हैं। सत्ताधारी BRS अभी तक अपने 115 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुका है। सीएम के चंद्रशेखर राव गजवेल और कामारेड्डी दो सीटों से चुनाव लडे़ंगे, वर्तमान में वह गजवेल से विधायक हैं।

वहीं कांग्रेस तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने 55 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है जिसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी (A Revanth Reddy) और विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क तथा कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply