तेलंगाना टनल हादसा : झारखंड के मजदूरों के परिजनों ने छोड़ दी जिंदा लौटने की आस, शव मिलने की कर रहे प्रार्थना
मजदूरों के परिजन पिछले 25 दिनों से घटनास्थल के पास डेरा डाले हुए हैं। शुरू में उन्हें उम्मीद थी कि उनके प्रियजन जिंदा बाहर आ जाएंगे, लेकिन अब उनकी आंखों से आंसू भी सूख चुके हैं

Telangana tunnel accident: तेलंगाना के नागरकुर्नूल में 22 फरवरी को श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (Srisailam Left Bank Canal) टनल की छत गिरने से हुए हादसे (Tunnel Accident) को एक महीना होने वाला है, लेकिन अब तक फंसे हुए मजदूरों का कोई सुराग नहीं मिला है। इस हादसे में आठ मजदूर दब गए थे, जिनमें से चार झारखंड के गुमला जिले के रहने वाले हैं।
परिजनों की उम्मीदें खत्म, शव मिलने की कर रहे प्रार्थना
इन मजदूरों के परिजन पिछले 25 दिनों से घटनास्थल के पास डेरा डाले हुए हैं। शुरू में उन्हें उम्मीद थी कि उनके प्रियजन जिंदा बाहर आ जाएंगे, लेकिन अब उनकी आंखों से आंसू भी सूख चुके हैं। परिजन अब बस इतना चाहते हैं कि कम से कम शव मिल जाए ताकि अंतिम संस्कार कर सकें।
गुमला के तिर्रा गांव के मजदूर संतोष साहू के भाई श्रवण कुमार साहू कहते हैं,
“अब तो हमें कोई उम्मीद नहीं बची। घर से बच्चे फोन कर पूछते हैं- पापा कब आएंगे? लेकिन उनके सवालों का कोई जवाब नहीं है।”
अन्य मजदूरों के परिवारों की भी यही स्थिति है।
गांव में पसरा सन्नाटा
टनल में फंसे चारों मजदूरों में से अनुज साहू (खंभिया कुंबा टोली), जगता खेस (कोबी टोली), संदीप साहू (उम्दा नकटी गांव) अविवाहित हैं, जबकि संतोष साहू का परिवार है। उनके घरों में मातम पसरा हुआ है। परिजन दिन गिन रहे हैं, लेकिन अब तो रोने की हिम्मत भी नहीं बची।
एक महीने से कोई ठोस अपडेट न मिलने से मजदूरों के घरवालों का धैर्य टूट रहा है। वे कहते हैं, “अब प्रशासन से भी कोई उम्मीद नहीं बची। बस इतना चाहते हैं कि कम से कम उनके शव तो हमें सौंप दिए जाएं।”
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 26 मार्च तक पूरा होने की संभावना
गुमला डीसी कर्ण सत्यार्थी (Gumla DC Karn Satyarthi) ने बताया कि प्रशासन की टीम घटनास्थल पर मजदूरों के परिजनों के साथ बनी हुई है।
हालांकि, अभी तक कोई पक्की जानकारी नहीं मिली है कि मजदूरों का क्या हुआ। सूत्रों के मुताबिक, 26 मार्च तक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया जा सकता है। इसके बाद ही प्रशासन आधिकारिक बयान जारी करेगा।
मुआवजे पर असमंजस, तेलंगाना सरकार कर सकती है घोषणा
सूत्रों का कहना है कि तेलंगाना सरकार (Telangana Government) मजदूरों के परिजनों को मुआवजा दे सकती है, लेकिन अभी तक कितनी राशि दी जाएगी, इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।