Telecom Companies New Rules: 1 अक्टूबर 2024 यानी कल से कई सारे अहम बदलाव होने जा रहे हैं। टेलीकॉम कंपनियां (Telecom Companies) भी नए महीने की शुरुआत के साथ एक जरूरी नियम लागू करने जा रही है।
ये नये नियम आम Users को कई मामलों में सुविधा और सहूलियत देने वाले होंगे। नये नियमों के प्रभाव से टेलीकॉम यूजर्स के लिए अब यह पता करना आसान हो जाएगा कि उनके इलाके में टेलीकॉम कंपनी कौन-सी सर्विस प्रदान कर रही है।
स्पैम कॉल्स पर अब होगा नियंत्रण
भारत सरकार के दूरसंचार नियामक ट्राई (Telecom regulator trai) ने नया नियम लागू किया है, जिससे यूजर्स को अपने एरिया में उपलब्ध नेटवर्क के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
नये नियमों के तहत टेलीकॉम कंपनियों को अपनी Website पर यह जानकारी देनी होगी। इसके अलावा, स्पैम कॉल्स पर नियंत्रण के लिए भी नये कदम उठाये गए हैं। अगले महीने से स्पैम कॉल्स को लेकर भी नये नियम अनिवार्य होने वाले हैं।
जानिए नए नियम के फायदे
टेलीकॉम कंपनियां (Telecom Companies) कई सारी जरूरी बातें अपने यूजर्स के साथ शेयर नहीं करती हैं। नये नियमों के प्रभाव से अब सभी कंपनियों के लिए ग्राहकों से जुड़ी डीटेल वेबसाइट पर सार्वजनिक करना अनिवार्य होगा।
इसमें सर्विस की क्वालिटी और नेटवर्क उपलब्धता के बारे में बताना जरूरी होगा। ऐसा होने से आम यूजर्स को फायदा यह होगा कि वे अपने हिसाब से नेटवर्क चुन पाएंगे। कंपनी की Website पर विजिट कर यूजर्स यह जान पाएंगे कि उनके इलाके में 2G, 3G, 4G या 5G कौन-सा नेटवर्क आ रहा है।