झारखंड में अब कल से तेजी से बढ़ेगा तापमान, लू चलने की आशंका

अभिषेक आनंद, निदेशक, मौसम केंद्र, रांची ने बताया कि दूसरे सप्ताह तापमान (Temperature) 40 डिग्री तक जाएगा, वहीं तीसरे हफ्ते में तापमान तेजी से बढ़ेगा

News Desk
2 Min Read
#image_title

रांची: सुबह धूप (Sunlight) निकलते ही गर्मी (Heat) का अहसास होने लगा। दोपहर में बिना छतरी के धूप में खड़े रहना मुश्किल हो गया है। गर्म हवाएं (Hot Winds) चल रही हैं और शरीर को झुलसाने लगी हैं।

ये लू (Lu) का अहसास कराने लगी हैं। पारा रविवार को पारा 37 डिग्री सेल्सियस रहा। अब 11 अप्रैल से रात का तापमान भी बढ़ने लगेगा और 12 अप्रैल से तापमान (Temperature) 40 डिग्री पार होगा, दिन और गर्म होने लगेंगे।

झारखंड में अब कल से तेजी से बढ़ेगा तापमान, लू चलने की आशंका- Temperature will increase rapidly in Jharkhand from tomorrow, there is a possibility of heat wave

मौसम विभाग ने हवाओं की रफ्तार बढ़ने और लू चलने की आशंका जताई

मौसम विभाग (Weather Department) ने हवाओं की रफ्तार बढ़ने और लू चलने की आशंका जताई है। अगले हफ्ते तक आसमान साफ और मौसम शुष्क (Weather Dry) रहने की संभावना है, लेकिन साथ ही पारा 40 डिग्री के पार पहुंच जाएगा।

उष्ण कटिबंधीय इलाके के जलवायु पैटर्न अल-नीनो (Climate Pattern El-Nino) का प्रभाव भी महीने के दूसरे या तीसरे हफ्ते में दिखना शुरू हो सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऐसे में गर्मी लंबी खिंच सकती है। मई-जून महीने में सर्वाधिक तापमान वाले दिन बढ़ सकते हैं। इससे जुलाई-अगस्त महीने का मॉनसून (Monsoon) भी प्रभावित हो सकता है।

झारखंड में अब कल से तेजी से बढ़ेगा तापमान, लू चलने की आशंका- Temperature will increase rapidly in Jharkhand from tomorrow, there is a possibility of heat wave

बोकारो में रविवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस

बोकारो (Bokaro) में रविवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 22 डिग्री रहा।

सोमवार को अधिकतम 38 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री, मंगलवार को अधिकतम 39 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री, बुधवार और गुरुवार को अधिकतम 40 डिग्री और न्यूनतम 24 जबकि शुक्रवार को अधिकतम 41 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री होने की संभावना है।

झारखंड में अब कल से तेजी से बढ़ेगा तापमान, लू चलने की आशंका- Temperature will increase rapidly in Jharkhand from tomorrow, there is a possibility of heat wave

दूसरे सप्ताह तापमान 40 डिग्री तक जाएगा

अभिषेक आनंद, निदेशक, मौसम केंद्र, रांची ने बताया कि दूसरे सप्ताह तापमान (Temperature) 40 डिग्री तक जाएगा, वहीं तीसरे हफ्ते में तापमान तेजी से बढ़ेगा।

तेज धूप में लोगों को लू (Lu) लगने की संभावना रहती है। EL Nino के असर से मई-जून महीने में सर्वाधिक तापमान (Maximum Temperature) वाले दिन बढ़ सकते हैं। जुलाई-अगस्त का मौसम भी प्रभावित हो सकता है।

TAGGED:
Share This Article