JAMSHEDPUR NEWS: रामनवमी की खुशियों के अगले ही दिन झारखंड के धालभूमगढ़ इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया। सोमवार सुबह नरसिंहगढ़ हनुमान वाटिका मंदिर के पास लगे धार्मिक ध्वज को किसी ने उखाड़ फेंका और साथ ही वहां प्रतिबंधित मांस भी डाल दिया गया। इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते नेशनल हाईवे 18 को जाम कर दिया गया।
झंडा हटाने और मांस फेंकने पर भड़के लोग
स्थानीय लोगों ने घटना को सांप्रदायिक सौहार्द के खिलाफ एक सोची-समझी साजिश बताया। गुस्साए नागरिकों ने तुरंत नरसिंहगढ़ हाट बाजार और धालभूमगढ़ बाजार को बंद करा दिया। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा, जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई।
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
जुलूस शांतिपूर्ण, पर अगली सुबह तनाव
रामनवमी का पर्व रविवार को शांतिपूर्वक और उत्साह के साथ मनाया गया था। जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे और कोई तनाव नहीं था। लेकिन सोमवार सुबह जैसे ही मंदिर परिसर के पास मांस मिलने और ध्वज हटाने की खबर फैली, पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया।
प्रशासन ने की शांति की अपील
पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है। सामाजिक संगठनों और धर्मगुरुओं से भी शांति स्थापित करने में सहयोग करने का आग्रह किया गया है। पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।