दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र के दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर बुधवार को ट्रक ने टैम्पो में टक्कर मार दी, जिसमें टैम्पो चालक की मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक की जमकर धुनाई की। मौके पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया।
मृतक टैम्पो चालक जामा थाना क्षेत्र के कुकुरतोपा गांव निवासी 35 वर्षीय रौशन हांसदा है। गिरफ्तार चालक बिहार के मुंगेर जिला निवासी मुकेश कुमार दास है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।