खूंटी: बैंक ऑफ इंडिया व आरसेटी खूंटी के सौजन्य से रनिया, खूंटी और कर्रा प्रखंड के मनरेगा प्रशिक्षणार्थियों का दस दिवसीय मशरूम की खेती प्रशिक्षण और मूल्यांकन प्रमाणीकरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नेशनल अकादमी ऑफ रूडसेटी, रांची केे सहायक नियंत्रक चंद्रभूषण पाण्डेय और उनके सहायक रघुनंदन कुमार द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण का मूल्यांकन व प्रमाणीकरण किया गया।
इस दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर प्रशिक्षण के बारे में विधिवत जानकारी ली गई।
साथ ही सभी प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण के दौरान मशरूम की खेती के बारे में प्राप्त जानकारी के व्यावहारिक ज्ञान की परीक्षा ली गई।
व्यावहारिक ज्ञान की परीक्षा में सभी प्रशिक्षणार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।