खूंटी: श्रीराम जनमभूमि तीर्थक्षेत्र निर्माण निधि संग्रहण को लेकर तोरपा प्रखंड मुख्यालय में दस फरवरी बुधवार को विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी।
निधि संग्रह कार्यक्रम में तोरपा के अलावा निकटवर्ती गांवों के ग्रामीण भारी संख्या में भाग लेंगे।
जानकारी के अनुसार शोभायत्रा बुधवार को सुबह हिल चैक से शुरू होगी, जो मेन रोड होते हुए कुल्डा तक जायेगी।
तोरपा के नागरिकों ने लोगों से आग्रह किया है कि शोभायात्रा और निधि संग्रह में भरपूर सहयोग करें।