Tender Scam: टेंडर घोटाले (Tender Scam) में करोड़ों रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की डिस्चार्ज पिटीशन पर आज सोमवार को रांची स्थित PMLA की विशेष कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के वकीलों के बीच हुई तीखी बहस के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। विशेष कोर्ट कल यानी मंगलवार को इस मामले में अपना फैसला सुना सकती है।
बताते चलें इस घोटाले में अन्य आरोपियों की डिस्चार्ज याचिकाएं (Discharge Petitions) पहले ही खारिज की जा चुकी हैं। अगर आलमगीर आलम की याचिका भी खारिज होती है, तो उन्हें मामले में आगे ट्रायल का सामना करना पड़ेगा।