पुणे: गैर वरीयता प्राप्त इशाक इकबाल ने दूसरी सीड नितिन कुमार सिन्हा को हराकर डॉलर 15,000 आईटीएफ डब्ल्यूटीटी कप पुरुष टेनिस चैंपियनशिप में क्वालीफाइंग के फाइनल राउंड में प्रवेश कर लिया है।
इकबाल ने नितिन को लगातार सेटों में 7-6 (6),7-6 (4) से हराकर फाइनल राउंड में प्रवेश किया।
पहले राउंड क्वालीफाइंग के अन्य मैचों में नौंवीं सीड चंद्रिल सूद ने यश चौरसिया को 2-6, 7-6(4), 15-13 से जबकि 11वीं सीड सूरज आर प्रभोद ने गुंजन जाधव को 6-0, 4-6, 10-8 से हराया।
इसके अलावा 10वीं सीड फैजल कमर ने साहिल गवारे को 7-6(8), 6-4 से जबकि 13वीं सीड रंजीत विराली मुरुगेसन ने मोलदोवा के दमित्री बासकोव को 6-0, 6-3 से हराया।