Shashi Tharoor On Congress: कांग्रेस सांसद शशि थरूर और पार्टी नेतृत्व के बीच तनातनी जारी है। हाल ही में दिल्ली में राहुल गांधी से उनकी मुलाकात हुई, लेकिन उनकी शिकायतों का समाधान नहीं हुआ। सूत्रों के अनुसार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) अब थरूर को लेकर कोई नरमी बरतने के मूड में नहीं है।
राहुल गांधी से मुलाकात बेनतीजा
थरूर ने राहुल गांधी से अपनी भूमिका स्पष्ट करने की मांग की थी और यह भी जताया कि पार्टी में उन्हें दरकिनार किया जा रहा है। हालांकि, इस बैठक में राहुल गांधी ने कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया, जिससे थरूर और ज्यादा असंतुष्ट नजर आए।
AICC को थरूर के बयानों पर आपत्ति
AICC शशि थरूर के कुछ बयानों और लेखों से नाराज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा और डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात को लेकर थरूर के विचार पार्टी की आधिकारिक लाइन से अलग थे। इसके अलावा, केरल की एलडीएफ सरकार की औद्योगिक नीति की प्रशंसा करने वाले उनके लेख ने केरल कांग्रेस के भीतर असंतोष बढ़ा दिया है।
संसद में ज्यादा मौका न मिलने से नाराजगी
थरूर इस बात से भी नाखुश हैं कि उन्हें संसद में बड़े मुद्दों पर बोलने के पर्याप्त अवसर नहीं दिए जा रहे। उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि वे पार्टी नेतृत्व संभालने की क्षमता रखते हैं, लेकिन उन्हें वह जिम्मेदारी नहीं दी जा रही।
केरल की राजनीति पर फोकस करने के सवाल पर भी अनिश्चितता
थरूर यह भी जानना चाहते थे कि क्या पार्टी चाहती है कि वे राज्य की राजनीति पर ध्यान केंद्रित करें, लेकिन राहुल गांधी ने इस पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया। कांग्रेस की परंपरा रही है कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की जाती, जिससे थरूर को कोई स्पष्ट दिशा नहीं मिल पाई।