गिरीडीह के ग्रमीण इलाको में हाथियों का आतंक, घरों को तोड़ा

ग्रामीणों ने आग जलाकर और आतिशबाजी कर हाथियों को भगाया। सभी हाथी सर्वोदय आश्रम की ओर भागे

News Desk
1 Min Read

गिरिडीह: सरिया प्रखंड (Sariya Block) के ग्रामीण इलाके (Rural Areas) में विगत तीन दिनों से हाथियों ने आतंक मचा रखा है। हाथियों (Elephants) के डर से ग्रामीण डरे सहमे हैं।

9 अप्रैल की देर रात 15 हाथियों का झुंड ने अछुवाटांड़ गांव के कोवड़िया टोला में शोभा देवी की एलबेस्टर मकान (Alabaster House) को तोड़कर घर मे रखे अनाज व बर्तन नष्ट कर दिया।

हाथियों ने सूरज तुरी के घर को भी तोड़ दिया

इसके अलावा हाथियों ने सूरज तुरी के घर को भी तोड़ दिया। ड्रम में रखे अनाज खा लिया और बर्तनों को कुचल दिया। भुक्तभोगी सूरज तुरी ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे।

तभी हाथियों का झुंड गांव में घुस आया। हाथियों को देखकर ग्रामीण (Villager) अपनी जान बचाने में लग गए। ग्रामीणों के अनुसार दो घरों को तोड़ने के अलावा हाथियों ने गांव के बाहर खेतों में लगी फसलें रौंद दिया तथा गांव में कई चारदीवारी तोड़ दिए।

ग्रामीणों ने आग जलाकर और आतिशबाजी कर हाथियों को भगाया। सभी हाथी सर्वोदय आश्रम की ओर भागे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article