जमशेदपुर में चोरों का आतंक, दो दिन में 14 फ्लैट का ताला तोड़ लाखों की चोरी

Newswrap
2 Min Read

Jameshdpur : जमशेदपुर में चोरों ने एक बार फिर सूने पड़े मकानों को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। रविवार की रात परसुडीह थाना क्षेत्र के Dayal City में चोरों ने 5 Flat का ताला तोड़कर करीब 9 लाख रुपये की चोरी की थी।

इसके बाद कल सोमवार की देर रात चोरों ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र के Shri Nath Rock Garden में 9 Flat का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की।

CCTV में कैद हुई चोरों की तस्वीरें

फ्लैट में लगे CCTV Footage में चोरों की तस्वीरें कैद हो गईं हैं। जिसमें वे मुंह में गमछा बांधकर फ्लैट्स में घुसते हुए नजर आ रहे हैं। चोरों ने तार कंपनी के कर्मचारियों सहित कई अन्य फ्लैट्स में चोरी की, जिनके मालिक बाहर गए हुए थे और फ्लैट की देखरेख रिश्तेदार कर रहे थे।

Society के लोगों का फूटा गुस्सा

चोरी की सूचना मिलते ही Govindpur Police मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से पुलिस को करीब 25 से 30 लाख रुपये के गहनों और नकद की चोरी का पता चला है।

इस घटना के बाद Society में सुरक्षा को लेकर स्थानीय निवासियों में आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था के चलते ही उन्होंने यहां घर खरीदे थे, लेकिन चोरी की घटना ने उनके विश्वास को तोड़ दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article