रांची: साइबर अपराध का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित कडरू निवासी गुलाब चंद्र प्रसाद के खाते से साइबर अपराधियों ने 1,15,399 रुपए निकाल लिए।
इस संबंध में गुलाब चंद्र ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
दूसरी ओर, अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित जय प्रकाश नारायण पार्क में लगी सोलर लाइट की बैटरी चोर ले गए।
इस संबंध में देखरेख करने वाली कंपनी मेसर्स स्वाति कंस्ट्रक्शन की ओर से अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पार्क में 12 जनवरी की रात कुछ अज्ञात लोग अंदर घुसकर सात बैटरी व उसका बक्सा चुरा लिया।