लातेहार में जंगली हाथियों का आतंक, कई ग्रामीणों के घर किए ध्वस्त

साथ ही उन्होंने यह ऐलान किया कि वह वन विभाग से गुहार लगाएंगे की रात्रि में हाथियों को भगाने का काम करें

News Desk
1 Min Read
#image_title

लातेहार: चंदवा प्रखंड (Chandwa Block) के लाधुप पंचायत (Ladhup Panchayat) में जंगली हाथियों (Wild Elephants) का आतंक लगातार जारी है।

बीती रात हाथियों के झुंड आरा गांव (Ara Village) में सुकरी देवी पति राम दयाल मुंडा के घर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। वहीं घर में रखे अनाज को भी चट कर गए। हाथी जब घर की दीवार गिरा रहे थे तो उसकी चपेट में रामदयाल की मां भी आ गई गनीमत रही कि हाथियों के हमले सेवा बाल-बाल बच गयी।

हाथियों की संख्या लगभग 10 से 20 की तादाद में थी

ग्रामीणों के अनुसार हाथियों की संख्या लगभग 10 से 20 की तादाद में थी घटना की सूचना मिलते हैं समाजसेवी पहुंचे जिन्होंने परिवार वालों को मुवाजा राशि देने का आश्वासन दिया।

साथ ही उन्होंने यह ऐलान किया कि वह वन विभाग से गुहार लगाएंगे की रात्रि में हाथियों को भगाने का काम करें।

Share This Article