रांची के JSCA स्टेडियम में टेररिस्ट अटैक! ATS व NSG कमांडो ने संभाला मोर्चा, यहीं पर होना है भारत-न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच

News Aroma Media
3 Min Read

रांची: राजधानी रांची में यह खबर फैली की धुर्वा स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (JSCA) में आतंकवादियों ने हमला कर दिया है, जिसके बाद आनन-फानन में झारखंड एटीएस (ATS) की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आतंकियों को धर दबोचा।

रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए (JSCA) स्टेडियम में एनएसजी (NSG) की टीम के साथ मिलकर एटीएस (ATS) ने मॉक ड्रिल किया।

शनिवार की देर रात एक मॉक ड्रिल किया गया, इसमें एनएसजी की टीम झारखंड में एटीएस की टीम को ट्रेनिंग दी गयी।

NSG के कमांडो की टीम के साथ झारखंड ATS ने सीखा की स्टेडियम में आतंकवादी हमला या फिर किसी दूसरे तरह का हमला हो जाए तो आतंकवादियों या हमलावरों से कैसे निपटा जाए।

Terrorist attack at JSCA Stadium in Ranchi! ATS and NSG commandos took over the front, T20 match between India and New Zealand is to be held here

- Advertisement -
sikkim-ad

ये एक मॉक ड्रिल था

सात आतंकियों के स्टेडियम में घुसने की सूचना दी गई थी, जिन्हें एटीएस और एनएसजी कमांडो ने गिरफ्तार कर लिया। ये एक मॉक ड्रिल था ताकि झारखंड एटीएस की टीम अपने आपको उसका काबिल बना सके कि किसी भी आतंकी हमले से निपट सके।

Terrorist attack at JSCA Stadium in Ranchi! ATS and NSG commandos took over the front, T20 match between India and New Zealand is to be held here

लगभग 50 से अधिक जवानों ने इस ड्रिल में भाग लिया

झारखंड एटीएस के एसपी प्रशांत आनंद के साथ लगभग 50 से अधिक जवानों ने इस ड्रिल में भाग लिया।

झारखंड आतंकियों के स्लीपर सेल को लेकर बदनाम रहा है। जमशेदपुर, रांची, हजारीबाग और पाकुड़ जैसे शहरों से समय-समय पर आतंकियों की गिरफ्तारी की गई है।

इसे देखते हुए ही झारखंड में आतंकवादी निरोधी दस्ते का गठन किया गया था। झारखंड एटीएस संगठित आपराधिक गिरोह के साथ-साथ स्लीपर सेल के खिलाफ भी लगातार काम कर रहा है।

Terrorist attack at JSCA Stadium in Ranchi! ATS and NSG commandos took over the front, T20 match between India and New Zealand is to be held here

नई रणनीति के तहत अब एनएसजी कमांडो के साथ एटीएस के जवानों की ट्रेनिंग करवाई जा रही है ताकि वह किसी भी तरह के हमले को रोक सके।

एटीएस एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि यह एटीएस की रेगुलर ड्रिल है जिसे एनएसजी के साथ किया जा रहा है। आने वाले दिनों में झारखंड के सभी प्रमुख स्थानों पर भी यह ड्रिल किया जाएगा।

Terrorist attack at JSCA Stadium in Ranchi! ATS and NSG commandos took over the front, T20 match between India and New Zealand is to be held here

उल्लेखनीय है कि रांची के जेसीए स्टेडियम में ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी 20 का मैच होना है। उससे पहले यह मॉक ड्रिल महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक मैच को लेकर यह ड्रिल नहीं था।

Share This Article