रांची: राजधानी रांची में यह खबर फैली की धुर्वा स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (JSCA) में आतंकवादियों ने हमला कर दिया है, जिसके बाद आनन-फानन में झारखंड एटीएस (ATS) की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आतंकियों को धर दबोचा।
रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए (JSCA) स्टेडियम में एनएसजी (NSG) की टीम के साथ मिलकर एटीएस (ATS) ने मॉक ड्रिल किया।
शनिवार की देर रात एक मॉक ड्रिल किया गया, इसमें एनएसजी की टीम झारखंड में एटीएस की टीम को ट्रेनिंग दी गयी।
NSG के कमांडो की टीम के साथ झारखंड ATS ने सीखा की स्टेडियम में आतंकवादी हमला या फिर किसी दूसरे तरह का हमला हो जाए तो आतंकवादियों या हमलावरों से कैसे निपटा जाए।
ये एक मॉक ड्रिल था
सात आतंकियों के स्टेडियम में घुसने की सूचना दी गई थी, जिन्हें एटीएस और एनएसजी कमांडो ने गिरफ्तार कर लिया। ये एक मॉक ड्रिल था ताकि झारखंड एटीएस की टीम अपने आपको उसका काबिल बना सके कि किसी भी आतंकी हमले से निपट सके।
लगभग 50 से अधिक जवानों ने इस ड्रिल में भाग लिया
झारखंड एटीएस के एसपी प्रशांत आनंद के साथ लगभग 50 से अधिक जवानों ने इस ड्रिल में भाग लिया।
झारखंड आतंकियों के स्लीपर सेल को लेकर बदनाम रहा है। जमशेदपुर, रांची, हजारीबाग और पाकुड़ जैसे शहरों से समय-समय पर आतंकियों की गिरफ्तारी की गई है।
इसे देखते हुए ही झारखंड में आतंकवादी निरोधी दस्ते का गठन किया गया था। झारखंड एटीएस संगठित आपराधिक गिरोह के साथ-साथ स्लीपर सेल के खिलाफ भी लगातार काम कर रहा है।
नई रणनीति के तहत अब एनएसजी कमांडो के साथ एटीएस के जवानों की ट्रेनिंग करवाई जा रही है ताकि वह किसी भी तरह के हमले को रोक सके।
एटीएस एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि यह एटीएस की रेगुलर ड्रिल है जिसे एनएसजी के साथ किया जा रहा है। आने वाले दिनों में झारखंड के सभी प्रमुख स्थानों पर भी यह ड्रिल किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि रांची के जेसीए स्टेडियम में ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी 20 का मैच होना है। उससे पहले यह मॉक ड्रिल महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक मैच को लेकर यह ड्रिल नहीं था।