Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी इलाके में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर हमला किया। बुधवार दोपहर करीब 1 बजे आतंकियों ने सेना के गश्ती वाहन पर फायरिंग की, जिसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।
सेना का वाहन खाई में गिरा, सर्च ऑपरेशन जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फायरिंग के कारण सेना का वाहन खाई में गिर गया। इस हमले के तुरंत बाद इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
इलाके में हाई अलर्ट, सेना ने घेराबंदी कर शुरू किया तलाशी अभियान
अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने जंगल में छिपकर सेना के वाहन पर हमला किया। जवाबी कार्रवाई के बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हालांकि, सेना ने इस हमले को लेकर अब तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
अखनूर सेक्टर में भी फायरिंग, सेना का बड़ा ऑपरेशन जारी
इसी बीच, अखनूर सेक्टर के कीरी बट्टल इलाके में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद सेना ने भी गोलीबारी की। मंगलवार-बुधवार की रात हुई इस घटना के बाद आज सुबह से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
7 फरवरी को भारतीय सेना ने 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को किया था ढेर
इससे पहले 7 फरवरी को भारतीय सेना ने पुंछ जिले में पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए 7 घुसपैठियों को मार गिराया था। इसमें पाकिस्तानी सेना का एक जवान भी शामिल था। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के सदस्य भी घुसपैठ की इस साजिश में शामिल थे।
कुलगाम में रिटायर्ड लांस नायक के परिवार पर आतंकी हमला
हाल ही में कुलगाम जिले के बेहीबाग इलाके में आतंकियों ने एक पूर्व सैनिक के परिवार पर हमला किया। इस हमले में रिटायर्ड लांस नायक मंजूर अहमद की मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गई थीं।
आतंकियों के खिलाफ सेना का कड़ा रुख
सेना और सुरक्षाबल लगातार राज्य में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं, राजौरी से लेकर अखनूर तक ऑपरेशन जारी है।