पाकिस्तान में पुलिस पर आतंकी हमले, तीन की मौत, कई घायल

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आतंकी (Terrorists) अब सीधे पुलिस को निशाना बना रहे हैं। शुक्रवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक थाने और पोलियो टीकाकरण कर्मियों के सुरक्षा दस्ते पर आतंकियों ने हमला कर दिया।

एक अन्य घटना में घात लगाकर पुलिस पर हमला किया गया। इन घटनाओं में दो Policemen सहित तीन की मौत हो गयी और एक थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में कुछ आतंकियों के भी जख्मी होने की जानकारी सामने आई है।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मारवात जिले में वारगड़ा पुलिस थाने पर शुक्रवार सुबह आतंकियों ने गोलीबारी (Firing) कर दी। हमलावरों ने घातक हथियारों से हमला किया।

थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की। दोनों तरफ से जोरदार गोलीबारी हुई, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी। वारगड़ा थाना प्रभारी बुरी तरह जख्मी हो गये, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। लक्की मारवात जिले के ही पहरखेल क्षेत्र में गश्त पर निकले मोटरसाइकल (Motorcycle) सवार पुलिसकर्मी पर घात लगाकर हमला किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पाकिस्तान में पुलिस पर आतंकी हमले, तीन की मौत, कई घायल - Terrorist attack on police in Pakistan, three killed, many injured

हमलावर साथी आतंकवादी को साथ लेकर फरार हो गए

इसमें पुलिसकर्मी यूनुस खान और उनके साथी इस्मातुल्लाह की मौत (Death) हो गये। दोनों को मारकर हमलावर फरार हो गए।

खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले में आतंकियों ने पोलियो टीकाकरण कर्मियों के सुरक्षा दस्ते पर हमला कर दिया।

पुलिस का सुरक्षा दस्ता डेरा इस्माइल खान जिले में एक टीकाकरण केंद्र (Vaccination Center) पर जा रहा था, तभी आधा दर्जन से अधिक बंदूकधारी आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलियां दागनी शुरू कर दीं।

पाकिस्तान में पुलिस पर आतंकी हमले, तीन की मौत, कई घायल - Terrorist attack on police in Pakistan, three killed, many injured

आतंकवादी एक पुल के पास छिपे थे और सुरक्षा दस्ते के पुल के पास पहुंचते ही पहले हथगोलों से हमला किया गया, फिर जोरदार गोलीबारी की गयी। हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की, जिसमें एक आतंकवादी (Terrorist) जख्मी हो गया। हमलावर साथी आतंकवादी को साथ लेकर फरार हो गए।

Share This Article