पुलवामा: पुलवामा जिले के काकापोरा पुलिस स्टेशन पर सोमवार शाम को आतंकियों ने ग्रेनेड फेंककर हमला कर दिया और मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
फिलहाल इस ग्रेनेड हमले में कोई भी हताहत होने की सूचना नहीं है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को आतंकियों ने काकापोरा पुलिस स्टेशन में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया।
फिलहाल इस ग्रेनेड हमले में कोई भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।