इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक किले के अंदर स्थित सुरक्षा मुख्यालय पर जोरदार आतंकी हमला हुआ है।
हमले में कम से कम छह सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं और 22 अन्य घायल हो गए हैं। बाद में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन हमलावरों के भी मारे जाने का दावा किया गया है। मृतक व घायल संख्या बढ़ने की उम्मीद बताई गयी है।
पाकिस्तान में इस समय जोरदार सियासी संकट चल रहा है। इसी सियासी संकट के बीच आतंकियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया है।
जिला पुलिस अधिकारी वकार अहमद खान ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले में एफसी लाइन पर हमला कर दिया। यहां किले के अंदर स्थित एक सुरक्षा मुख्यालय पर जोरदार हमले हुए।
धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि काफी देर तक सुनाई देती रही। हमले में छह सुरक्षाकर्मियों की जान गयी है, वहीं बाद में हुई मुठभेड़ में तीन हमलावर भी मारे गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि 22 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद आतंकियों की धरपकड़ के लिए टैंक जिले के सभी रास्तों को सील कर दिया गया है।
सुरक्षाबलों को शक है कि आतंकी अभी जिले में ही हैं। ऐसे में उनको पकड़ने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
बताया गया है कि आतंकी नूशकी और पंजगुर स्टाइल में हमले कर रहे थे। नूशकी और पंजगुर में कई दिनों तक आतंकी शिविर के अंदर ही छिपे रहे थे और उन्होंने दर्जनों सैनिकों को मार गिराया था।