‘मदरसा से निकलते हैं आतंकवादी और उग्रवादी’, BJP MLA डॉ.शशिभूषण ने…

इसी मामले को लेकर मेहता ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि मदरसा जैसी जगह से हथियार मिलता है

News Update
1 Min Read
#image_title

पलामू : मदरसा को लेकर पांकी के BJP MLA डॉ. शशि भूषण मेहता (Dr. Shashi Bhushan Mehta) ने अत्यंत आपत्तिजनक (Offensive) और विवादास्पद बयान दिया है।

उन्होंने कहा है कि मदरसा से आतंकवादी और उग्रवादी (Militant) निकलते हैं। मदरसा की पढ़ाई से कोई फायदा नहीं है।

झारखंड में BJP की सरकार बनती है तो मदरसा को बंद कर एक नई शिक्षा नीति (New Education Policy) लागू की जाएगी।

मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों का सामान्य स्कूलों में नामांकन किया जाएगा।

हथियार चलाने का प्रशिक्षण

बता दें कि पलामू के पिपराटांड़ थाना (Pipratand Police Station) क्षेत्र में एक मदरसा से एक व्यक्ति के पास से पुलिस ने एक हथियार बरामद किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी मामले को लेकर मेहता ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि मदरसा जैसी जगह से हथियार मिलता है।

मदरसा पढ़ाई की जगह है, लेकिन वहां हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था।

Share This Article