जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी का सहयोगी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को दक्षिणी कश्मीर में आतंकी संगठन जमात अवंतीपुरा से जुड़े एक आतंकवादी के सहयोगी को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान त्राल निवासी इरशाद अहमद रेशी के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा, वह त्राल और अवंतीपुरा क्षेत्रों में आतंकियों को हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री पहुंचाने और आतंकवादियों को आश्रय देने जैसी सहायता प्रदान करने में शामिल रहा है।

पुलिस ने कहा कि उसके कब्जे से 10 डेटोनेटर, एक वायरलेस सेट, दो वायरलेस एंटीना, एक आईईडी रिमोट कंट्रोल और पांच किलो प्रतिबंधित ड्रग्स (कैनबिस) बरामद की गई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article