श्रीनगर: नूरबाग इलाके में आतंकियों के एक ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के जवान बाल-बाल बचे हैं।
यह हमला आज शुक्रवार की सुबह जवानों के एक कैंप पर किया गया लेकिन सीआरपीएफ के जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
हमले के तुरंत बाद आतंकी भागने में सफल रहे।
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेरांबदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।
शुक्रवार को श्रीनगर के नूरबाग इलाके में सीआरपीएफ की जी-61 बटालियन के जवानों के बंकर के बाहर एक कैंप पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया।
जवानों को निशाना बनाकर फेंका गया ग्रेनेड बंकर से कुछ दूर एक जोरदार धमाके के साथ सड़क पर गिरा।
सीआरपीएफ के जवान बाल-बाल बचे लेकिन सड़क पर घूम रहे एक अवारा कुत्ते की मौत हो गई।
सुरक्षाबल खबर लिखने तक आतंकियों की धर-पकड़ के लिए इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।