अनंतनाग में दो मजदूरों को गोली मारकर भागे आतंकी, तलाशी अभियान जारी

News Alert
2 Min Read

अनंतनाग: अनंतनाग जिले के रख मोमिन इलाके में शनिवार देर रात दो मजदूरों को गोली मारकर (Anantnag Terrorists shoot laborers ) भागे आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान रविवार को भी जारी है।

तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने आने-जाने वाले सभी रास्तों को बंद रखा है।

बता दें कि अनंतनाग जिले के रख मोमिन इलाके में आतंकियों ने शनिवार देर रात उत्तर प्रदेश निवासी दो मजदूरों पर गोलीबारी की थी। दोनों को घायलावस्था में अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है।

मजदूरों पर गोलीबारी कर मौके से फरार हुए आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर अभियान शुरू किया था जो आज भी जारी है।

गोलीबारी कर आतंकी मौके से भाग निकले

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार रख मोमिन इलाके में रात को आतंकी पहुंचे। उन्होंने खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलाबारी (Indiscriminate Fire) शुरू कर दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसमें गोरखपुर निवासी छोटा प्रसाद व कुशीनगर के रहने वाले गोविंद घायल हो गए।

गोलीबारी कर आतंकी मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तथा अन्य सुरक्षाबलों (Security Forces) ने मौके पर पहुंचकर आसपास के इलाकों को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

Share This Article